बीएड के दो वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी, 26 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-05-2021
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के लिए बीएड के दो वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए विवि ने एडमिशन पोर्टल खोल दिया है।
एचपीयू के शिक्षा विभाग, बीएड कॉलेज धर्मशाला और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी 73 बीएड कॉलेजों में नए सत्र में प्रवेश के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार 26 जुलाई को प्रवेश परीक्षा होगी।
ऑनलाइन आवेदन के लिए 18 जून अंतिम तिथि है। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस उपलब्ध है।
कोरोना काल में शुरू की गई बीएड प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद विवि को उम्मीद है कि तब तक हालात नियंत्रण में होंगे और विवि प्रवेश परीक्षा को सफलता पूर्वक करवा लेगा।
विवि के कंप्यूटर सेंटर इंचार्ज मुकेश कुमार और विवि के शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. नयन सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए 20 मई से एडमिशन पोर्टल खोल दिया है। यह 18 जून तक खुला रहेगा।
बीएड में प्रवेश और ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। विवि के टेलीफोन नंबर 0177-2833648, 2831119 पर किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क किया जा सकता है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विवि और इससे संबद्ध बीएड कॉलेजों में 85 फीसदी सीटें मूल हिमाचलियों के लिए आरक्षित रहेंगी। 15 फीसदी सीटें अन्य राज्यों के छात्रों से भरी जाएंगी। इसके लिए जम्मू-कश्मीर के छात्र भी आवेदन कर सकेंगे।