मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का बढ़ा दायरा, युवाओं को मिलेगा लाभ : जीएम डीआईसी

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का बढ़ा दायरा, युवाओं को मिलेगा लाभ : जीएम डीआईसी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  03-09-2020 

प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की मांग को देखते हुए हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें कुछ और सर्विस गतिविधियों को शामिल करने बारे अधिसूचना जारी कर दी है। 

इसमें प्रमुख रूप में ई- रिकशा, थ्री व्हीलर, 10 लाख तक के छोटे कमर्शियल वाहन जैसे महिन्द्रा पिक अप टाटा छोटा हाथी, अशोका लेलैंड दोस्त' इत्यादि के आलावा मोबाइल फ़ूड वैन भी शामिल हैl  

इन गतिविधियों को शामिल करके बेरोजगार युवाओं के समक्ष स्वरोजगार शुरू करने के अब कई विकल्प मौजूद होंगेl

विशेषकर छोटे कमर्शियल वाहनों के शामिल होने पर किसानों को भी अपनी फसल,फल सब्जियों को मार्किट तक लाने तथा भवन निर्माण सामग्री को गांव तक पहुँचाने में मदद मिलेगी l  

इसी प्रकार ई-रिक्शा तथा मोबाइल फ़ूड वैन जैसी गतिविधिओं से शहरी बेरोजगारों को बहुत फायदा होगा l इस स्कीम के तहत न केवल 25  से लेकर 30  प्रतिशत तक का अनुदान मिलगा बल्कि 3  वर्ष तक 5 % के हिसाब से ब्याज दर में भी छूट मिलेगी l 

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जिले में इस वर्ष बैंकों को 89 ऋण प्रकरण प्रायोजित किये गए हैं। जिनमें से 45 केस स्वीकृत हो चुके हैl

जिलाधीश सिरमौर द्वारा इस योजना का व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है तथा अगस्त माह में दो बार बैंको के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जा चुकी है। 

जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आए हैं l बैंको को इस योजना के तहत 9 करोड़ सब्सिडी वितरण का लक्ष्य दिया गया है। जिसे हासिल करने के लिए शाखावार लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है l  

जिले के इच्छुक बेरोजगार युवाओं /युवतियों से आग्रह है कि वे अपनी पसंद के प्रोजेक्ट का चयन करके इस स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाएं l बहुत जल्द जिला टास्क फार्स कमेटी की बैठक का आयोजन करके प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगीl