भर्ती एवं पदोन्‍नति के नियम बनाए सरकार , प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की दो टूक

भर्ती एवं पदोन्‍नति के नियम बनाए सरकार , प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की दो टूक

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 18-08-2020

हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह की अध्यक्षता में जवाली में आयोजित हुई। जिसमें संघ प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह मनकोटिया ने मुख्यतौर पर शिरकत की। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह मनकोटिया ने कहा सरकार ने प्रदेश के सभी उम्मीदवारों को रोजगार के समान अवसर प्रदान करने के लिए संविधान की धारा 309 के अनुसार भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनाए जिनके अनुसार नियमित शिक्षकों की भर्ती या तो कमीशन से हो सकती है या बैचवाइज हो सकती है।

कमिशन और बैचवाइज के माध्यम से भर्ती करने के लिए कुछ समय लगता है तथा इस समस्या से निपटने के लिए सरकार पॉलिसी बनाती है जिसमें यह प्रावधान किया जाता है कि जैसे ही नियमित शिक्षक आएगा वैसे ही अस्थाई शिक्षक की सेवाएं अपने आप समाप्‍त हो जाएंगी।

सरकार ने अस्थाई शिक्षकों के मामले में कोर्ट में सही पक्ष रखा कि यह नियुक्तियां अस्थाई हैं जो स्टाप गैप अरेंजमेंट के तहत की गई हैं। उन्होंने कहा कि विधायक विक्रमादित्य सिंह एवं विनय कुमार इस पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।

प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के परिवारों ने इनके बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि इसका जबाब उचित समय आने पर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2019 तक जितनी भी भर्तियां कमिशन या बैचवाइज के माध्यम से हुई हैं उन सभी में उनको रोजगार के समान अवसर मिले हैं लेकिन हजारों अस्थायी शिक्षकों की भर्तियों में बेरोजगार पाला अध्यापकों को रोजगार के समान अवसर नहीं मिले हैं।

बेरोजगार संघ ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया है कि सभी बाधाओं को दूर करके नियमित शिक्षकों की भर्ती जल्द की जाए ताकि रोजगार की राह ताक रहे शिक्षकों को रोजगार मिल सके।

इस मौके पर संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह, महासचिव मनीष डोगरा, सचिव लेख राम, उपाध्यक्ष अजय रठन व संजय राणा, मुख्य संगठन सचिव पुरुषोत्तम दत, सचिव संजीव कुमार, प्रैस सचिव प्रकाश चंद, संगठन सचिव यतेश शर्मा , रजनी बाला, किशोरी लाल एवं जिला उपाध्यक्ष मंडी सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।