भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 50वीं वाहिनी ने सीमावर्ती गांव में सोलर प्लांट तथा सोलर स्ट्रीट लाईट की वितरित
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 50वीं वाहिनी द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर के सीमावर्ती गांव में सोलर प्लांट तथा सोलर स्ट्रीट लाईट वितरित की गई। यह जानकारी आज यहां उप-सैनानी ज्ञान सिंह ने दी
यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 01-04-2022
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 50वीं वाहिनी द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर के सीमावर्ती गांव में सोलर प्लांट तथा सोलर स्ट्रीट लाईट वितरित की गई। यह जानकारी आज यहां उप-सैनानी ज्ञान सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल जहां इंडो-चाईना अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी करते हैं वहीं सीमाओं के साथ सटे गांव के लोगों की सहायता के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं। पुलिस बल द्वारा समय-समय पर गांव के लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान व अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 50वीं वाहिनी द्वारा गत दिनों किन्नौर जिला के पूह विकास खण्ड के तहत आने वाले 7 गांव को 3 किलोवाॅट सौर-उर्जा सयंत्र व सोलर स्ट्रीट लाईट वितरित की गई जिनमें कल्पा गांव को 3 किलोवाॅट का सौर उर्जा सयंत्र, चारंग गांव को 2 किलोवाॅट का सोलर उर्जा सयंत्र व 6 सोलर स्ट्रीट लाईट, कुन्नू गांव को 3 किलोवाॅट का सोलर उर्जा संयत्र व 6 सोलर स्ट्रीट लाईट, ठंगी गांव को 3 किलोवाॅट का सोलर उर्जा संयत्र व 5 सोलर स्ट्रीट लाईट, मूरंग गांव को 3 किलोवाॅट का सोलर उर्जा सयंत्र व 6 सोलर स्ट्रीट लाईट, नेसंग गांव को 2 किलोवाॅट का सोलर उर्जा संयत्र व 6 स्ट्रीट लाईट तथा डूबलिंग गांव को 9 सोलर स्ट्रीट लाईट प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 50वीं वाहिनी के सैनानी विजय देसवाल, निरीक्षक देसराज, हवलदार राकेश कुमार ठाकुर व हवलदार बलविंदर सिंह भी शामिल थे।
सैनानी विजय देसवाल ने सभी गांव के प्रधानों व ग्रामवासियों को विश्वास दिलवाया कि वाहिनी आने वाले समय में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों को साफ-सफाई व फिट इंडिया के बारे में भी जानकारी दी।