भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने अंकित भारद्वाज
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 03-07-2020
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के दांदड़ू गांव से ताल्लुक रखने वाले अंकित भारद्वाज ने जिला के साथ-साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है। अंकित भारद्वाज पुत्र देशराज भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं।
बता दें कि अंकित के पिता भारतीय नौसेना में ऑनरेरी लेफ्टिनेंट के पद पर हैं और भारतीय नौसेना की वॉलीबाल टीम के कोच भी हैं। अंकित ने 20 जून को हैदराबाद की दुंडीगल एयर फोर्स अकादमी से पासिंग आउट परेड ली।
उनकी बारहवीं तक की पढ़ाई नेवी चिल्ड्रन स्कूल कोची और बीटेक मेकेनिकल बंगलूरू से हुई। अंकित ने 2018 में एफकैट परीक्षा उत्तीर्ण की। दिसंबर 2018 में एयरफोर्स अकादमी ज्वाइन की।
अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, ताया रसीला राम, रंगीला राम, अजीत सिंह, चाचा पवन भारद्वाज, भाई विकास भारद्वाज, बहनों और नाना रत्न सिंह व बख्शी राम को दिया है।
अंकित दांदड़ू गांव से पहले फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं। गांव के सेवानिवृत्त कर्नल दुनी चंद सहित अन्य ग्रामीणों ने गर्व जताते हुए उन्हें बधाई दी है। अंकित की बहन डॉ. दीपिका भारद्वाज आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला से एमडी मेडिसन की पढ़ाई कर रही हैं।