भरमौर में रजेरा के समीप सुसराल जाते समय ढांक में गिरने से दामाद की मौत

भरमौर में रजेरा के समीप सुसराल जाते समय ढांक में गिरने से दामाद की   मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 12-03-2021  

भरमौर एनएच पर रजेरा के समीप एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान महिंद्र कुमार पुत्र स्व. तारू वासी गांव क्यून पोस्ट आफिस लुड्डू के तौर पर की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। 

पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। क्यून गांव का महिंद्र कुमार गत शाम रजेरा स्थित अपनी ससुराल की ओर जा रहा था।

इसी दौरान बीच रास्ते में भरमौर एनएच पर स्थित शिव मंदिर के समीप अचानक महिंद्र कुमार अनियंत्रित होकर करीब सौ फुट गहरी ढांक में जा गिरा। महिंद्र कुमार को गिरता देख आस- पास मौजूद लोगों ने तुरंत अचेत हालत में उठाकर मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया। 

जहां मौजूद चिकित्सक ने महिंद्र कुमार को मृत घोषित करार दे दिया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही सदर पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मार्चेरी में रखवा दिया। पुलिस ने मामले से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं निपटाने के साथ ही परिजनों के ब्यान दर्ज किए।

फिलहाल परिजनों ने महिंद्र कुमार की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।

उधर, एसएसपी चंबा अरुल कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया है।