मां-बेटा कोरोना पॉजिटिव, युवक के पिता की रिपोर्ट आना बाकी , मुंबई से लौटा था परिवार,
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 21-05-2020
हमीरपुर जिले में कोराेना के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें से चार मुंबई से ट्रेन के माध्यम से यहां पहुंचे और उन सभी को क्वारंटाइन सेटरों में रखा गया था। इनमें मां-बेटा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। भाेरंज निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुंबई से लौटा था।
तीनों ट्रेन से पहले ऊना पहुंचे उसके बाद गाड़ी में उखली नाके पर उनके स्वास्थ्य की जांच हुई और रेड जोन से आने के कारण तीनों को जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया।
मां व बेटे के सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जबिक महिला के पति की रिपोर्ट आना बाकी है। दोनों कोराना पॉजिटिव अमनेड गांव के रहने वाले हैं। ग्राम पंचायत ताल की प्रधान निशा रानी ने भी गांव अमनेड से मां-बेटे के काेरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि यह परिवार मुंबई में अपना कारोबार करता है तथा कोराना महामारी के चलते डुंगरी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव मामलों में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के झनियारा के 63 वर्षीय बुजुर्ग, टौणीदेवी के बल्ह गांव का 21 वर्षीय युवक, सुन्वी का 51 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता सहित टीम कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को भोटा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करने में जुट गई है। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया वीरवार को बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट आई है।
सभी लोग मुंबई से ट्रेन के माध्यम से जिला की सीमा पर पहुंचे थे और उसके बाद उनके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था।
अब पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उन्हें भोटा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया जा रहा है। संबंधित लोगों के क्षेत्रों को भी सील करने के निर्देश संबधित उपमंडल अधिकारियों को दिए गए हैं।