बुखार के साथ मशीन बताएगी मास्क सही लगा है या नहीं आईजीएमसी में लगा ऑटोमेटिक थर्मल केलर

बुखार के साथ मशीन बताएगी मास्क सही लगा है या नहीं आईजीएमसी में लगा ऑटोमेटिक थर्मल केलर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-05-2020

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में ऑटोमेटिक थर्मल केलर मशीन स्थापित कर दी गई है। दावा है कि प्रदेश में यह पहली मशीन है, जिसके जरिये गेट पर ही चंद सेकेंड में मरीज और उनके तीमारदार में बुखार की जानकारी मिल जाएगी।

ऐसे मरीजों का अलग से उपचार किया जाएगा। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनकराज ने बताया कि स्कैनिंग के दौरान अगर किसी व्यक्ति ने मुंह मास्क से सही तरीके से नहीं ढका है तो यह मशीन मास्क को सही तरीके से इस्तेमाल की जानकारी भी मौके पर देगी।

आईजीएमसी का दावा है इस तरह की यह पहली ऑटोमेटिक मशीन है। डॉक्टर हेडगेवार स्मारक समिति की ओर से बुधवार को यह मशीन अस्पताल को मुहैया करवाई गई है। अस्पताल में इस मशीन का ट्रायल समिति के लोगों पर ही किया गया।

एक-एक कर मशीन से कुछ दूरी पर सभी का फेस स्कैन के जरिये तापमान जांच गया। इसमें सभी को मशीन ने नॉर्मल बताया। इस मशीन का उपयोग कर अस्पताल प्रबंधन फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मरीजों और उनके तीमारदारों की थर्मल स्कैनिंग कर सकता है।

यह मशीन एक से दो सेकंड के भीतर जानकारी देगी। मशीन की कीमत लगभग 75 हजार रुपये है। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह किस्मत कुमार, डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के सचिव मनोज कपूर, उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, संगठन मंत्री विजय कुमार, सुमित कुमार और रोहिताश सूद मौजूद रहे।