मुख्यमंत्री आवास पंहुचा कोरोना एक चालक आया पाॅजिटिव, प्रदेशभर में दो नए मामले
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-08-2020
हिमाचल के शिमला स्थित मुख्यमंत्री आवास में एक चालक कोरोना पाॅजिटिव निकला है। यह बीते दिनों पाॅजिटिव आए सुरक्षा कर्मियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। जिला निगरानी अधिकारी डाॅ. राकेश भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार संक्रमित चालक सुंदरनगर का रहने वाला है और जब सचिवालय में कोई चालक अवकाश पर होता है तो वह सीएम सुरक्षा में तैनात गाड़ी चलाता है। वहीं चंबा जिले के मंगलवार में भी एक पाॅजिटिव मामला आया हैैै। यहां 27 वर्षीय महिला पहले से संक्रमित आए व्यक्ति के संपर्क में आने से पाॅजिटिव हुई है।
जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 98 हो गई है। अब तक 197 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4208 पहुंच गया है। 1314 सक्रिय मामले हैं। 2835 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 17 की मौत हो चुकी है। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।