मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में  विकास की नई बुलंदियां छुएगा हिमाचल : अनुराग ठाकुर 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में  विकास की नई बुलंदियां छुएगा हिमाचल : अनुराग ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-01-2021

स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल विकास की नई बुलंदियां छुएगा। 

उन्होंने कहा कि बड़े भाई जयराम ठाकुर के साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे और दिल्ली से मदद दिलाने में सहयोग करेंगे। मंच पर दोनों नेताओं के बीच पुरानी खटास कहीं नजर नहीं आई, क्योंकि एक ने बड़ा भाई कहा, तो दूसरे ने छोटा भाई कहकर संबोधित किया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि निकट भविष्य में जब भी विधानसभा का सत्र हो, तो हिमाचल को आगे ले जाने के लिए अगले 25 साल की चर्चा की जाए। राजनीति से ऊपर उठकर दोनों दल मिलकर हिमाचली विकास का खाका खींचें। 

उन्होंने इन्वेस्टर्स मीट की सफलता का श्रेय भी सीएम जयराम ठाकुर को दिया। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में कई दफा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आदरणीय बड़ा भाई संबोधित करते हुए कहा कि 25 साल में हिमाचल को पर्यटन, क्लीन एनर्जी, हाइड्रो सेक्टर आदि क्षेत्रों पर ध्यान देना होगा।

अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को इंडस्ट्रियल पैकेज दिलाने के लिए पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को श्रद्धा से याद किया। साथ ही बताया कि कैसे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में यह संभव हुआ था।

उन्होंने कहा कि धूमल सरकार में गांव-गांव तक सड़क पहुंची, वहीं बिजली क्षेत्र में हिमाचल 10700 मेगावाट उत्पादन तक पहुंचा। अनुराग ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी जमकर तारीफ की।