मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले , बेहतर बनायेगे चीन सीमा तक सड़क कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले , बेहतर बनायेगे चीन सीमा तक सड़क कनेक्टिविटी

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 07-08-2020

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनातनी को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चीन सीमा के साथ सड़क कनेक्टिविटी बेहतर बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति के साथ चीन की सीमा लगती है। यहां व्यवस्थाएं बेहतर बनाने का काम चल रहा है।

रोहतांग टनल का काम लगभग पूरा होने वाला है। बॉर्डर पर हेलीपैड बनाने के लिए राज्य सरकार सहयोग कर रही है। लाहौल और किन्नौर के लोगों में देशभक्ति का भाव बहुत ज्यादा है। उन्होंने पलायन की बात कभी नहीं की। कुछ समस्याएं हैं, जो जल्द सुलझा ली जाएंगी।

प्रदेश में मंदिर खोलने को लेकर 31 अगस्त के बाद विचार किया जाएगा। पंचायत चुनाव समय पर होंगे। हिमाचल में नई पंचायतों का गठन सरकार के विचाराधीन है।