मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे से भाजपा में पसरा सन्नाटा
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 03-07-2021
उत्तराखंड एक और मुख्यमंत्री बदलने की सियासत। दूसरा, नए मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें। जब देहरादून से दिल्ली तक यही चर्चा थी, तो कुमाऊं में भी भाजपा में अजीब सी खामोशी छा गई। किसी ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी तो अधिकांश ने चुप्पी ही साध ली।
भाजपा के वरिष्ठ नेता, छह बार के विधायक और वर्तमान में संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले बंशीधर भगत का कहना था कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय सर्वमान्य है। वहीं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य का फोन नंबर स्विच ऑफ था।
नैनीताल सीट से सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जब कोई निर्णय होगा, तो फिर बात की जाएगी। फिलहाल राज्य में सब ठीक है। इसके अलावा कई अन्य पदाधिकारियों ने भी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। सब बचते नजर आए। वहीं, हर बात पर इंटरनेट मीडिया में प्रतिक्रिया देने और माहौल बनाने वाले तमाम भाजपा नेता भी चुपचाप सियासत का बदलता खेल देखते रहे।
आश्चर्य की बात यह थी कि राज्य के सबसे बड़े सियासी घटनाक्रम पर भी ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर का नेता कुछ भी टिप्पणी करने से बचता रहा। जबकि इंटरनेट मीडिया पर भाजपा के इस तरह की सियासत को लेकर लगातार तीखी टिप्पणियों की बौछार होती रही। इसके बावजूद सन्नाटा पसरा रहा।