मुख्यमंत्री ने धर्मपुर में 980 करोड़ की 92 विकासात्मक परियोजनाओं के किए लोकार्पण तथा शिलान्यास
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सिद्धपुर और चोलथरा में लगभग 980 करोड़ रुपये की 92 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास किए
धर्मपुर में विद्युत बोर्ड वृत्त कार्यालय, सब-जज कोर्ट और अग्निशमन केंद्र खोलने की घोषणा की
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 08-09-2022
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सिद्धपुर और चोलथरा में लगभग 980 करोड़ रुपये की 92 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास किए। सिद्धपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकारें हिमाचल को तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की आजादी के 75वें वर्ष को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाने का फैसला किया है और यह एक संयोग है कि हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75वंे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 75 कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचल के 75 वर्ष की गौरवमयी यात्रा को मनाने का निर्णय लिया है। लेकिन, प्रदेश सरकार का यह निर्णय कांग्रेस पार्टी के नेताओं को रास नहीं आ रहा है और इन कार्यक्रमों में उमड़ रही आम लोगों की भारी भीड़ के कारण ये नेता बौखला गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी नेता विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। वे दस गारंटी का झांसा देकर राज्य के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। जयराम ठाकुर नेे कहा कि कांग्रेस पार्टी की अपनी कोई गारंटी नहीं है और वह लोगों को दस गारंटी दे रही है।
भाजपा ने वर्ष 2014 के आम चुनावों में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनावों भी भारी जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2019 के आम चुनावों में भी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने वर्ष 2014 में मिली 282 सीटों के मुकाबले 303 सीटें जीतकर दोबारा प्रचंड बहुमत हासिल किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उदारता से हिमाचल को बहुत लाभ हुआ है। हिमाचल के लिए 800 करोड़ रुपये की विशेष सहायता के अलावा, केंद्रीय परियोजनाओं में 90ः10 का अनुपात बहाल करके केंद्रीय वित्त पोषण में राज्य का विशेष श्रेणी का दर्जा बहाल किया। पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने रिकॉर्ड सात बार हिमाचल का दौरा किया है।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 32 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एक ऐसे नेता कर रहे हैं जो सदैव विकास और जनकल्याण को समर्पित रहते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धर्मपुर में विद्युत बोर्ड का वृत्त कार्यालय, सिविल जज न्यायालय, अग्निशमन केंद्र और कामगार कल्याण बोर्ड का उप-कार्यालय खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने 145.73 करोड़ रुपये की सकरैण, मलहोड, थोटू, डोल और समौड़ खड्ड की बाढ़ नियंत्रण योजना, धर्मपुर खंड की विभिन्न पंचायतों के छूटे इलाकों के लिए 31.45 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना, संधोल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की 11.56 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत टीहरा, कोट, ग्रयोह, चोलथरा, सधोट, सजयाओपिपलू और डरवाड़ के लिए 96.64 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना, बसंतपुुर, पपलोग, रखोह, बकारटा, बरछवाड़, दारपा, परसदा, हवाणी, जंझैल और रोपड़ी के लिए 92.03 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना, 79 लाख रुपये की भड्डू-चसवाल-छतरयाणा उठाऊ सिंचाई योजना, नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत ऐतिहासिक किले कमलाह के जीर्णोद्धार के लिए 70 करोड़ रुपये की योजना, इसी योजना के तहत धर्मपुर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के लिए 31 लाख रुपये की योजना, सिद्धपुर में 2.48 करोड़ रुपये की मशरूम कंपोस्ट इकाई और सरकाघाट एवं धर्मपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप्स की आधारशिला भी रखी।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विगत लगभग पांच वर्षों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारों के कारण ही सम्भव हो पाया है। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया जिसे कि केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकार ने समाप्त कर दिया था। केंद्र सरकार ने राज्य को विभिन्न केन्द्रीय परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब तक चार बार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और हर बार करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक मांगों पर सदैव संवेदनशील रहने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विकास की गति निर्बाध रूप से बनाए रखने के लिए क्षेत्र के लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को अपना पूर्ण समर्थन देने का भी आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र की विकासात्मक मांगों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
इस अवसर पर विधायक कर्नल इंद्र सिंह, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर और प्रकाश राणा, प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष लेख राज, निदेशक बागवानी डॉ. आर.के. परुथी, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।