मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना के तहत नप नाहन ने जारी किए 154 जॉब कार्ड

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना के तहत नप नाहन ने जारी किए 154 जॉब कार्ड

शहर के 90 लोगों को योजना के तहत मिला रोजगार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  27-06-2020

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना के तहत नगर पालिका नाहन ने शहर के 154 लोगों को जॉब कार्ड जारी किए हैं जिसके तहत वर्तमान समय में 90 लोगों को रोजगार मिला है।

दरअसल कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे प्रदेश के शहरी इलाकों में रहने वाले उन लोगों की आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनरेगा की तर्ज पर शहरी आजीविका योजना के तहत 120 दिनों का रोजगार देने का निर्णय लिया। 

इस योजना के तहत नगर पालिका नाहन द्वारा शहर के 154 लोगों को जॉब कार्ड जारी किए गए हैं। जिसमें से वर्तमान समय में 90 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। इन 90 लोगों में 40 महिलाएं भी शामिल है। 

फिलहाल इन लोगों से रानीताल पार्क में घास निकालना और सफाई कार्य के अलावा माल रोड पर मलवा उठाने का कार्य करवाया जा रहा है।

मीडिया से बात करते हुए नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ शहर के 13 वार्डों में रहने वाले किराएदार भी उठा सकते हैं। 

योजना का लाभ उठाने के लिए प्रार्थी अपने वार्ड पार्षद से फार्म लेकर आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ वार्ड पार्षद से रिकमेंड करवा कर आवेदन कर सकता है। 

उन्होंने बताया कि इन सभी कामगारों को सीएलसी के तहत पंजीकृत किया जाएगा और 15 दिनों तक काम करने के बाद बैंक के माध्यम से इनके खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे। 

इस योजना के तहत 4 महीनों तक इन लोगों को शहर के 13 वार्डों में चल रहे विकास कार्यों में काम दिया जाएगा। ताकि इन लोगों की आर्थिक स्थिति सुधर सके।