मुख्यमन्त्री राहत कोष में गैर सरकारी संस्थाएं दिल खोल कर दे रही योगदानः एसडीएम

मुख्यमन्त्री राहत कोष में गैर सरकारी संस्थाएं दिल खोल कर दे रही योगदानः एसडीएम

लीलाधर चौहान - मंडी 16 April 2020

आपदा की इस घड़ी में करोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए पिछले काफी समय से उपमंडल थुनाग के गैर सरकारी संगठन संस्थाएं दिल खोलकर मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु अपना योगदान दे रही हैं , जिसके लिए उपमंडल अधिकारी ने समस्त गैर सरकारी संस्थाओं का आभार प्रकट किया है।

उपमण्डलाधिकार सुरेंद्र मोहन ने मीडिया को बताया कोरोना से निपटने हेतु गोपाल वर्मा ,जिला संयोजक भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ सराज मण्डल थुनाग व टीम ने 51,000 रुपये,

प्रधान देव नारायण केयोली लम्बाथाच ने 51,000 रुपये, देव बालाटीका कामेश्वर लेहथाच गुनासबह शिकावरी ने 25,000 रुपये, चिराग महिला मण्डल गुनास ने 5,100 रुपये, महिला मण्डल लम्बाथाच ने 20,000 रुपये,

मुहाल मलाड चियूणी प्रतिनिधि नेत्रमणी ने 3,000 रुपये तथा सेवक राम गुनास शिकावरी ने 5,000 रुपये के चेक मुख्यमन्त्री राहत कोष हेतु उपमण्डलाधिकारी के माध्यम से भेंट किए हैं।

इसके साथ ही ग्रांम पंचायत शिकावरी के सरस्वती महिला मण्डल बह. 5100, शिकावरी तथा महिला मण्डल बालाटीका लेहथाच ने भी 5100 -5100 रुपये की राशि सीधे तौर पर मुख्यमन्त्री राहत कोष खाते में ऑनलाइन जमा करवाने की पुष्टि उपमण्डलाधिकारी के माध्यम से करवाई है।

उपमण्डलाधिकारी ने इस नेक कार्य के लिए सभी देवता कमेटियों , महिला मण्डलों व दानी सज्जनों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया तथा क्षेत्र की अन्य संस्थाओं को भी इसी तर्ज पर योगदान करनेे का आवाहन किया।