मजदूरों की समस्या को देखकर दुकानों का टाइमिंग बदले प्रशासन : प्रदीप चौहान
साढ़े छह बजे तक तो फैक्ट्री से निकलते हैं कामगार, डेयरी संचालक से दुर्व्यवहार की निंदा
साढ़े छह बजे तक तो फैक्ट्री से निकलते हैं कामगार, डेयरी संचालक से दुर्व्यवहार की निंदा
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 16-01-2022
जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने जिला प्रशासन से दुकानों की टाइमिंग बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि जो टाइम अभी रखा गया है उससे विशेषकर उन मजदूर तबके को बड़ी दिक्कत आ रही है जो सुबह से शाम तक काम करते हैं और जब छुट्टी के बाद दूध व सब्जी खरीदने बाजार पंहुचते है तब तक दुकाने बंद हो जाती है।
जारी प्रेस बयान में मजदूर नेता ने कहा कि जिला प्रशासन ने सिरमौर में बाजार खुलने की टाइमिंग सुबह 9 बजे से सायं साढ़े छह बजे तक रखी है। यह वही समय है जब मजदूर तबका या तो फैक्ट्री मे काम कर रहा होता है या किसी निजी निर्माण कार्य मे लगा होता है।
शाम को दिहाड़ी मिलने पर जब वह अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने बाजार पंहुचता है तब तक दुकाने बंद हो जाती है। इसलिए जिला प्रशासन को समस्या देखते हुए टाइमिंग मे बदलाव करना चाहिए।
इसके साथ ही प्रदीप चौहान ने शहर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा एक डेयरी संचालक के साथ मारपीट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पांवटा पुलिस अपना कर्तव्य तो सही ढंग से नहीं निभा पा रही।
पांवटा साहिब में चोरी, डकैती, लूटपाट और नशाखोरी आम हो गई है, जिसकी पुलिस एफआईआर भी दर्ज नहीं करती। दिन दहाड़े खनन सामग्री अवैध रास्तों से लाई जा रही है।
उस पर तो कोई कार्रवाई नहीं होती जबकि दूसरी तरफ पुलिस छोटे कारोबारियों और दुकानदारों व पावटा के आमजन को कभी दुकान बंद करने के लिए तो कभी मास्क ना लगाने के लिए एवं घरों के निर्माण के लिए ट्रैक्टर चालकों के चालान करके लोगों को परेशान कर रही है।
उन्होंने कहा कि म पुलिस के ऐसे व्यवहार की सख्त निंदा करते है तथा मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की मांग करते है।