मिड-डे मील वर्कर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 03-02-2021
स्कूल खुलने के तीन दिन बाद ही बुधवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं की एक मिड-डे मील वर्कर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना महामारी के कारण 10 माह तक प्रदेश भर के स्कूल बंद रहे। एक फरवरी को ही सरकार के आदेशों के बाद स्कूल खुले हैं। लेकिन बुधवार को डिडवीं पाठशाला में कार्यरत मिड-डे मील वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्कूल में हडकंप मच गया। स्कूल में कार्यरत दो मिड-डे मील कार्यकर्ताओं का बुधवार को भोटा पीएचसी अस्पताल में टेस्ट हुआ।
जिसमें एक कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई। भोटा पीएचसी की डॉक्टर इंदू पठानिया ने कहा कि मिड-डे मील वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सूत्रों के मुताबिक वर्कर ने मंगलवार के दिन आठवीं कक्षा के 32 विद्यार्थियों को खाना भी परोसा था।
डिडवीं टिक्कर स्कूल की प्राधानाचार्य किरण वाला ने कहा कि स्कूल की मिड-डे मील वर्कर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि स्कूल को 48 घंटों तक बंद कर दिया गया है और बच्चों को होम आइसोलेशन में रहने के आदेश भी दे दिए गए हैं।