मेडिकल कालेज नाहन की ओपीडी सेवाएं शुरू,सरकार ने डीनोटीफाई किया मेडिकल कालेज

मेडिकल कालेज नाहन की ओपीडी सेवाएं शुरू,सरकार ने डीनोटीफाई किया मेडिकल कालेज

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   19-06-2021

डा. वाई.एस. परमार मैडीकल कालेज अस्पताल नाहन में बंद पड़ी ओ.पी.डी. सेवाएं अब एक बार फिर शुरू हो गई है ।

बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने अस्पताल को डेडिकेटिड कोविड अस्पताल बनाया था। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अस्पताल को डीनोटीफाई किया गया है।

डीसी. सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने कहा कि  मई माह में कोविड संक्रमण के मामले बढऩे के बाद प्रदेश सरकार ने नाहन मैडीकल कालेज अस्पताल को डेडिकेटिड कोविड अस्पताल बनाया था। जिसे आज डीनोटीफाई कर दिया है। 

जिसके बाद अस्पताल में बंद पड़ी ओपीडी. सेवाएं एक बार फिर शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अब कोविड रोगियों के साथ साथ यहां अन्य रोगियों का भी इलाज हो सकेंगे।

गौर हो कि पिछले लंबे समय से बंद पड़ी  मेडिकल कॉलेज की सामान्य ओपीडी को बहाल करने की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी।

ओपीडी बंद होने के कारण लोगों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ रहा था। ऐसे में निश्चित तौर पर मेडिकल कॉलेज की सामान्य ओपीडी खुलने के बा लोगों ने  राहत की सांस ली है।