मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक भी देंगे ओपीडी में सेवाएं

मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक भी देंगे ओपीडी में सेवाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   04-05-2020

मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक भी ओपीडी में सेवाएं देंगे। प्रदेश सरकार ने इस बारे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं। 

विशेषज्ञ चिकित्सक गंभीर मरीजों का उपचार करने के साथ जरूरतमंदों के लिए ऑपरेशन की तारीख भी देंगे। कोरोना के चलते सरकार ने ओपीडी में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल में चंबा, हमीरपुर, टांडा, शिमला, मंडी नेरचौक और नाहन में मरीजों को यह सेवाएं मुहैया होंगी। 

सरकार ने लोगों से अपील की है कि सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारी को लेकर अस्पताल न आए। इसको लेकर लोग डॉक्टर से भी फोन पर भी सलाह ले सकते हैं। 

लोग ई - संजीवनी के तहत भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन को ओपीडी में सोशल डिस्टेंस को लेकर अतिरिक्त सिक्योरिटी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों को ओपीडी में रेजिडेंट के अलावा विशेषज्ञ डॉक्टर की भी तैनाती के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला के अस्पतालों में ओपीडी शुरू हो गई है।