मतदान में प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा सिरमौर,जिला में 79.91 प्रतिशत हुआ मतदान

12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों पर हुए मतदान में सिरमौर जिला मतदान में सबसे आगे रहा है पिछड़ा जिला माने जाने वाले सिरमौर में एक बार फिर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय दिया

मतदान में प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा सिरमौर,जिला में 79.91 प्रतिशत हुआ मतदान

शिलाई विधानसभा में सबसे अधिक 84.21 प्रतिशत हुआ मतदान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन       14-11-2022

12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों पर हुए मतदान में सिरमौर जिला मतदान में सबसे आगे रहा है पिछड़ा जिला माने जाने वाले सिरमौर में एक बार फिर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय दिया है।

मीडिया से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राम कमार गौतम ने बताया कि सिरमौर जिला में इस बार 79.91 प्रतिशत मतदान हुआ है जो प्रदेश भर में सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा कि जिला की शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 84.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

हालांकि विधानसभा चुनाव 2017 के मुकाबले में इस बार मतदान प्रतिशत में जरूर कमी आई है गत विधानसभा चुनाव में यहां 80.81 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों पर उन स्थानों पर मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने की कोशिश इस बार की गई थी। 

जहां गत विधानसभा चुनाव में कम मतदान हुआ था जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है। जिला का एकमात्र पावटा साहिब ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां 2017 के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ है। 

निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने और इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला के मतदाताओं का आभार जताया है उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों पर सिरमौर जिला में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।