मोदी सरकार का एक साल, उपलब्धियाँ बेमिसाल :अनुराग ठाकुर

मोदी सरकार का एक साल, उपलब्धियाँ बेमिसाल :अनुराग ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-05-2020

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष को उपलब्धियों भरा बताते हुए देश को सशक्त,समर्थ व निर्णायक सरकार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल सुधारों और उपलब्धियों भरा रहा है। पिछले कई दशकों से अटके बहुत से ऐसे काम पिछले सिर्फ़ एक साल में हुए हैं जिनकी कुछ वर्षों पहले कल्पना भी कठिन थी।

धारा 370 और 35ए के निरस्त होने से भारत संघ के साथ जम्मू-कश्मीर तथा लेह और लद्दाख का पूर्ण एकीकरण,अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फ़ैसला व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन ,लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों जैसे रक्षा स्टाफ प्रमुख की स्थापना, ट्रिपल तलाक अधिनियम के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं का सशक्तीकरण, सीएए के माध्यम से धार्मिक उत्पीड़न से मुक्ति,बोडो समझौता और मिशन जल शक्ति की स्थापना,आर्थिक मोर्चे पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समेकन और पुनर्पूंजीकरण, कॉर्पोरेट कर की दर में ऐतिहासिक कमी, कंपनी अधिनियम के तहत 14,000 अभियोगों को वापस लेने, फेसलेस आकलन, विवाद से विश्‍वास योजना और दिवाला दिवालियापन कोड के सुदृढ़ीकरण से व्‍यापक वित्तीय स्थिरता और पारदर्शिता मजबूती आई है।