मंदिर से गल्ले ले उड़ा गए शातिर, सीसीटीवी में हुए कैद

मंदिर से गल्ले ले उड़ा गए शातिर, सीसीटीवी में हुए कैद

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   20-06-2020

हिमाचल के ऊना जिले के प्रसिद्ध प्राचीन द्रोण मंदिर शिवबाड़ी में शातिरों ने मंदिर के गल्ले ही उड़ा लिए। हालांकि, लॉकडाउन के चलते मंदिरों के कपाट बंद होने से मंदिरों के गल्ले खाली थे। कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने मंदिर के चढ़ावे के पैसे सरकारी खजाने में जमा करवा दिए थे। 

शातिरों ने चार गल्लों पर हाथ साफ किया गया, जबकि तीन गल्ले पुलिस ने शिवबाड़ी के जंगल से बरामद कर लिए हैं। चौथे गल्ले की पुलिस तलाश कर रही है।

चोरी की घटना को लेकर जब पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी में खंगाला तो पता चला कि चार लोग सुबह के लगभग दो बजे के बाद मंदिर परिसर में दाखिल हुए और गल्ले उठा कर ले गए ।

ये मंदिर सरकार की ओर से अधिकृत किया हुआ है और फिलहाल पूर्व सैनिकों की ड्यूटी मंदिर सुरक्षा के लिए लगाई गई है। घटना के समय सुरक्षा कर्मी भी मंदिर परिसर के कमरे में ही था, लेकिन उसे शातिरों के आने की भनक तक नहीं लगी।  

सुबह सुरक्षा कर्मी जब मंदिर खोलने के लिए उठे तो गेट के ताले टूटे देख इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी। उधर, मंदिर के पुजारी अजय शर्मा का कहना है कि मंदिर के गल्लों की तलाश जंगल में की जा रही है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मंदिर बंद है और इस वजह से गल्लों में पैसे नहीं थे। जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी: एसएचओ 

गगरेट थाना प्रभारी हरनाम सिंह का कहना है कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला है कि चार लोग मंदिर में सुबह दो बजे के करीब दाखिल हुए। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा ।

तहसीलदार मनीष चौधरी का कहना है कि मंदिर के गल्ले के गायब होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि  मंदिर के सीसीटीवी में चार लोग कैद हुए हैं। पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन कर रहा है।