मदर्स डे : दुधमुंही कोरोना पीड़ित बच्ची का अस्पताल में सुरक्षा कवच बनेगी मां
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 10-05-2020
दुधमुंही बच्ची को घेरे कोरोना वायरस पर मां बच्ची का सुरक्षा कवच बनेगी। चंबा के सलूणी क्षेत्र की दो साल की कोरोना संक्रमित बेटी के साथ उसकी मां को अस्पताल में रहने की अनुमति मिली है।
बच्ची के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद घर तक सड़क न होने के चलते उसकी मां सुबह बच्ची को गोदी में उठाकर दो किमी पैदल सड़क तक ले आई।
उसके बाद एंबुलेंस में साथ बिठाकर आयुर्वेदिक अस्पताल बालू स्थित कोविड आईसोलेशन सेंटर लेकर पहुंची। सोलन के बद्दी से लौटे बच्ची के पिता पहले ही संक्रमित होने के चलते यहां भर्ती हैं।
बच्ची को मां की कमी महसूस न हो, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने मासूम की देखभाल और सुरक्षा के लिए इसी सेंटर में रहने की विशेष इजाजत दी है।
हालांकि मां बच्ची के साथ वाले वार्ड में रहेगी, जबकि बच्ची विशेष आईसोलेशन रूम में अकेली रहेगी।
उस रूम में कोई और दूसरा मरीज नहीं होगा। बच्ची भले ही संक्रमित है, लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। इसलिए बच्ची की मां को पीपीई किट नहीं दी गई।
उसे एन 95 मास्क और ग्लव्स मुहैया करवाए गए। बच्ची को भूख लगने पर उसे बोतल या चम्मच से दूध पिलाया जाएगा।