मध्यप्रदेश में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, हादसे में पायलट प्रशिक्षक मोहित समेत प्रशिक्षु युवती की दर्दनाक मौत
मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में हिमाचल के पायलट समेत एक प्रशिक्षु पायलट की जिंदा जलने से मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-03-2023
मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में हिमाचल के पायलट समेत एक प्रशिक्षु पायलट की जिंदा जलने से मौत हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त चार्टर्ड प्लेन बालाघाट के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा प्रशिक्षु एयरक्राप्ट क्रेश ) हो गया। हादसे में पायलट प्रशिक्षक मोहित समेत प्रशिक्षु युवती की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी है कि उड़ान के करीब 15 मिनट बाद ही ये एयरक्राफ्ट पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना शनिवार दोपहर करीब 3: 20 बजे की बताई जा रही है।
पायलट मोहित ठाकुर हिमाचल के चंबा जिला के बनीखेत की ग्राम पंचायत पुखरी से संबंध रखता है। मोहित को बचपन से ही पढ़ाई में रुचि थी। उन्होंने गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी से शिक्षा ग्रहण की है। इसके बाद बरेली में पायलट की शिक्षा ग्रहण करके पायलट बनें। मोहित अपने पीछे एक भाई और माता-पिता छोड़ गया है।
भाई हमीरपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। माता सरकारी स्कूल में शिक्षक है, जबकि पिता निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। मोहित ठाकुर की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। साथ ही पूरे गांव में शोक की लहर है।