मनरेगा कार्य शुरू होने से राज्य के लाखों लोगों को मिलेगा सहारा : बलदेव तोमर
बोले , कोरोना महामारी के दौर में राजनीती की बजाय सहयोग करे कांग्रेस
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24 April 2020
हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के कारण आज हिमाचल के लोग अपने आपको अधिक सुरक्षित और सहज महसूस कर रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक शिलाई बलदेब तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भी अन्य राज्यो की भांति कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इस परिस्थिति में प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार इन प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कोरोना वायरस को रोकने में सफल हुई दिखाई दे रही है।
संक्रमण को प्रदेश में बढ़ने से रोकना और विकास कार्यों को पुनः शुरू करना सरकार की विकासोन्मुख नीति का उम्दा उदाहरण है।
प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा कार्यो को शुरू करने के साथ साथ ही मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी को 20 रुपये बढ़ाने के फैसले से प्रदेश के लाखों मजदूरों को इस विषम परिस्थिति में लाभ होगा ओर रुके काम को गति मिलेगी।
इससे पहले मनरेगा में मजदूरों को 185 रुपये दिहाड़ी मिलती थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 205 रुपये करने का फैसला स्वागत योग्य हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार का फोकस पेयजल आपूर्ति लाइनों के आधारभूत ढ़ाचे को मजबूत करके 31 अगस्त, 2022 तक प्रदेश के सभी 16,68,523 घरों में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाना है।
बलदेब तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षमता में कार्य कर रहे फ्रंटलाइन कर्मियों की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उनके परिवार के नजदीकी सम्बन्धी को 50 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा कर एक प्रशंसनीय कदम उठाया है।
सरकार ने कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की अभी तक कोई बड़ी ढील नहीं दी है। इस विकट परिस्तिथि में अगर कोई भाजपा नेता व कार्यकर्ता सहयोग करता है तो इसमें कांग्रेसी नेताओं को राजनीतिक अंश ढूंढने की बजाय जनसहयोग करना चाहिए।
किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन एवं कर्फ्यू का उल्लंघन करने की इजाज़त नहीं है ऐसी सूरत में प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए आदेश दे रखें हैं।
प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने समाज के सभी वर्गों से डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ,पुलिस कर्मी सफाई कर्मी आंगनबाडी व आशा वर्करस फिटर और इलेक्ट्रीशियन कोरोना वारियर्स का भी इस संकट काल मे जुट रहने के लिए आभार प्रकट किया।