मनोहर हत्याकांड में 11 आरोपी गिरफ्तार , हत्यारोपी की जमीन और संपत्ति की जांच शुरू : पुलिस अधीक्षक

मनोहर मनोहर हत्याकांड में पुलिस द्वारा 11 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा सभी साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह बात यहाँ आयोजित पत्रकारवार्ता में उपायुक्त चंबा और पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने कही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चंबा जिला के सलूणी क्षेत्र में जो युवक का मर्डर

मनोहर हत्याकांड में 11 आरोपी गिरफ्तार , हत्यारोपी की जमीन और संपत्ति की जांच शुरू : पुलिस अधीक्षक
 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  17-06-2023
 
मनोहर मनोहर हत्याकांड में पुलिस द्वारा 11 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा सभी साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह बात यहाँ आयोजित पत्रकारवार्ता में उपायुक्त चंबा और पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने कही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चंबा जिला के सलूणी क्षेत्र में जो युवक का मर्डर हुआ है उस मामले में पुलिस द्वारा अब तक 11 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिन से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गत दिनों जिस प्रकार की घटना संघनी क्षेत्र में घटी उससे माहौल तनावपूर्ण रहा उसको देखते हुए पुलिस द्वारा क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है , ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना घटे। 
 
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत दिनों जिस प्रकार भीड़ ने आरोपी के आशियाने को जला दिया उसके बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई है। साथ ही पुलिस ने धारा 144 भी लगा दी है ताकि चार से अधिक लोग किसी भी स्थान पर एकत्रित ना हो सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्यारोपी के खाते में भारी पैसा जमा होने को लेकर पुलिस द्वारा आयकर विभाग से संपर्क कर मामले की जांच करवाई जा रही है। साथ ही हत्यारोपी ने जो जमीन कब्जाई है उसकी भी जांच की जा रही है और राजस्व विभाग को बाकायदा उपायुक्त द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि उक्त जमीन की जांच जाए कि वास्तव में यह जमीन वन विभाग की है या फिर किसी अन्य महकमे की। 
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने सेंचुरी एरिया में जमीन पर मकान बनाने और वन विभाग की जमीन के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।  आपको बता दें कि चंबा जिला के सलूणी क्षेत्र के मनोहर 6 जून को घर से लापता हो गया था जिसकी परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी , जबकि 9 जून को युवक का शव नदी में बोरे में बंद मिला था। 
 
 
पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जिस प्रकार पिछले 2 दिनों से सलूणी क्षेत्र के बाजार बंद रखे गए थे और आक्रोशित भीड़ ने क्षेत्र में हत्यारोपी के मकान को आग के हवाले किया। उसको देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है हर हत्या में संदीप जो भी दोषी हो गए उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।