मौसम बदलते ही खांसी बुखार के साथडेंगू के मामले भी आ रहे सामने, स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने के दिए आदेश
सिरमौर में मौसम बदलने के कारण खांसी बुखार के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं अस्पतालों में डेंगू के मामले भी सामने आ रहे
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-10-2021
सिरमौर में मौसम बदलने के कारण खांसी बुखार के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं अस्पतालों में डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ श्याम कोशिक ने बताया कि मौसम बदलने के के बाद अक्सर खांसी जुखाम बुखार के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है।
परंतु इस बार बुखार के साथ-साथ डेंगू बुखार के मामले भी सामने आ रहे हैं उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज नाहन की ओपीडी में हर रोज डेंगू बुखार के मामले सामने आ रहा है इसे देखते हुए विभाग चिंतित है।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि उनके पास बुखार और डेंगू बुखार से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध है इसके साथ साथ डेंगू बुखार की जांच करने के भी पूरे प्रबंध है।
उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू बुखार से बचने के लिए लोग अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें। अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें और यदि आस-पास कोई तालाब है तो ऐसी जगह पर मिट्टी के तेल का छिड़काव करने से भी डेंगू फैलने को से रोका जा सकता है।