मिसाल : नाहन के राजन 30 किरायेदारों से नहीं लेगा एक महीने का किराया

मिसाल : नाहन के राजन 30 किरायेदारों से नहीं लेगा एक महीने का किराया

किरायदारों को भोजन का भी दंपति ने किया है इंतज़ाम

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-March-2020

आज का पूरा देश कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन पर है तथा कई लोग इन दिनों अनाज के दाने दाने के लिए तरस रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो दूसरों की सहायता के लिए तन्मयता से जुटें हुए है।

इन्हीं लोगों में शामिल जिला मुख्यालय नहान का एक दंपति। इस दम्पति ने ना केवल अपने किरायेदारों से एक माह का किराया ना लेने का फैसला लिया है वहीं यह दंपत्ति 30 किरायेदारों को भोजन भी करा रहा है।

यंगवार्ता न्यूज़ को जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर 5 के राजन कुमार व उनकी पत्नी पूजा ने बताया कि उनके घर में 30 मजदूर किराएदार के रूप में लंबे समय से रह रहे हैं।

देशभर में लॉक डाउन कर्फ्यू लगने के कारण मजदूरों को रोटी कमाने तथा दाढ़ी ना लगने के कारण भूखों मरने की नौबत आ रही थी लेकिन इसी बीच राजन व पूजा इन मजदूरों के लिए मसीहा से कम नहीं है।

मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले राजन दंपति ने फैसला लिया कि जब तक देश में लॉकडाउन रहेगा वह किसी भी किराएदार से इस बीच किराया नहीं लेगा।

यही नहीं दंपत्ति इन लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन भी तैयार कर रहा है ऐसे लोगों से अन्य यह दंपत्ति शहर के अन्य लोगों के लिए भी एक मिसाल है। इस त्रासदी के बीच दंपत्ति द्वारा की गई पहल कि जहां भूरी - भूरी प्रशंसा हो रही है।

वहीं अन्य लोगों को भी ऐसे समय में आगे आना चाहिए। गौर हो कि शहर में हजारों लोग जिला के दूरदराज के इलाकों से रह रहे हैं।

इनमें से अधिकतर छात्र व उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक है जो प्रतिदिन ध्याड़ी लगाकर रोजी कमाते हैं तथा छात्र अपने अभिभावकों पर निर्भर रहते हैं।

यदि ऐसी पहल अन्य लोग भी करें कि जो उनके पास किराएदार रह रहे हैं उनका इस दौरान का किराया माफ कर उनका सहयोग करें तो यह देश वासुदेव कुटुंबकम कीसंज्ञा को सही सिद्ध कर सकता है।