महंगाई को नियंत्रित करने में विफल साबित हो रही है केंद्र सरकार , सीपीआईएम ने गांधी चौक पर किया प्रदर्शन

लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में सीपीआईएम ने हमीरपुर शहर में रैली निकालते हुए गांधी चौक पर प्रदर्शन किया

महंगाई को नियंत्रित करने में विफल साबित हो रही है केंद्र सरकार , सीपीआईएम ने गांधी चौक पर किया प्रदर्शन
 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  02-04-2022

 

लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में सीपीआईएम ने हमीरपुर शहर में रैली निकालते हुए गांधी चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीपीआईएम के नेताओं सहित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया था नारेबाजी की। सीपीआईएम के नेताओं का कहना था कि आम आदमी महंगाई के बोझ तले लगातार बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूने को बेताब हैं जिस कारण महंगाई पर अंकुश लगाने में केंद्र सरकार कामयाब नहीं हो पा रही। 

 

 

 

 

सीपीआईएम के नेताओं ने कहा कि बढ़ रही महंगाई का असर मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग पर देखने को मिल रहा है। गरीब तबके के लिए महंगाई के इस दौर में दो वक्त की रोटी कमाना भी आसान नहीं है। सीपीआईएम के स्टेट सेक्ट्रिएट मेंबर कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि महंगाई आज सबसे बड़ा और चिंताजनक विषय है। केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।

 

 

 

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं जिससे हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। व्यावसायिक सिलेंडर सहित घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि ने आम जनमानस के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाना अति अनिवार्य है। यदि महंगाई इसी रफ्तार के साथ बढ़ती रही तो फिर प्रदर्शन और तेज होंगे।