महिला कामगारों को नहीं मिला तीन माह का वेतन , उद्योग पर बिना नोटिस निकालने के आरोप

महिला कामगारों को नहीं मिला तीन माह का वेतन , उद्योग पर बिना नोटिस निकालने के आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-07-2020

औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब की औद्योगिक इकाई सुपरनोवा ऑटो मोबाइल में कार्यरत महिलाओं ने उद्योग प्रबंधन पर शोषण के आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर महिलाओं ने आज संबंधित विभाग को भी जिला मुख्यालय में एक शिकायत भी सौंपी है।

महिलाओं का कहना है कि उन्हें पिछले 3 माह का वेतन उद्योग द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है वहीं अब उन्हें काम से हटाया गया और उनकी जगह नए कामगारों को रखा गया हैमहिलाओं का कहना है कि वह पिछले कई सालों से इस उद्योग में काम कर रही है और अब बिना किसी नोटिस के हटाया जा रहा है। क

ई महिलाएं ऐसी है जो कंपनी में पिछले 10 -10 सालों से काम कर रही है काम से निकाले जाने के बाद इन्हें अब परिवार के आर्थिकी की चिंता सता रही। महिलाओं का कहना है कि वेतन के नाम पर उनको सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है और आए दिन उनको फैक्टरी में बुलाया जाता है मगर वेतन नही दिया जा रहा है।

महिलाओं ने श्रम विभाग के लेबर इंस्पेक्टर को शिकायत सौंप कर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर मामले को लेकर जब विभाग के लेबर इंस्पेक्टर भूपेश कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायत मिली हैं जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

इस बारे में जब यंगवार्ता ने सुपरनोवा ऑटो मोबाइल के सीएमडी नवीन कुमार से बात की तो उन्होंने आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा की कोरोना के चलते सरकार ने उद्योग में बहुत काम मजदूरों की परमिशन दी है जिसके चलते उत्पादन एक चौथाई रह गया है।

जैसे ही कोरोना संकट ख़त्म हो जाएगा तो सभी महिलाओं को काम पर रख लिया जायेगा। यदि किसी का बकाया शेष है तो वह फैक्टरी में आकर अपना हिसाब ले सकते है।