महाविद्यालय संगड़ाह में खाली पदों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने निकाली रैली

महाविद्यालय संगड़ाह में खाली पदों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने निकाली रैली

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   15-02-2021

संगड़ाह महाविद्यालय में खाली पदों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने निकाली रैली। पांचवें दिन भी अनशन जारी रहा। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में खाली पड़े 50 फीसदी के करीब टीचिंग स्टाफ के पदों को न भरे जाने के मुद्दे पर विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। 

परिषद पदाधिकारी राजेश्वर तथा लक्की आदि के नेत्रित्व में 200 से अधिक छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर से बस अड्डा बाजार तक रैली निकाली गई। इस दौरान छात्रों द्वारा जमकर प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

इससे पूर्व सोमवार प्रातः स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार महाविद्यालय में हड़ताली छात्रों से मिले। विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय परिसर में शुरू किया गया क्रमिक अनशन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। 

यहां 24 घंटे के लिए दो-दो छात्र भूख हड़ताल पर बैठे रहे हैं, हालांकि उनके समर्थन में कुछ अन्य छात्र भी दिन में कॉलेज परिसर में मौजूद रहते हैं। महा विद्यालय में जहां नॉन मेडिकल के सभी पद खाली पड़े हैं। वहीं कॉमर्स व आर्ट्स के शिक्षकों के भी आधे पद खाली है।