योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छ व सुंदर होगा नाहन शहर, शहर की सुंदरता को लगेंगे चार-चांद 

योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छ व सुंदर होगा नाहन शहर, शहर की सुंदरता को लगेंगे चार-चांद 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   29-07-2021

ऐतिहासिक शहर नाहन में नगर परिषद द्वारा योजनाबद्ध तरीके से शहर के विकास को लेकर कार्य किए जाएंगे। शहर में जहां सफाई व्यवस्था को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे वहीं शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए भी योजना तैयार की जा रही है।

नाहन नगर परिषद की विशेष बैठक आयोजित हुई जिसमें अतिरिक्त जिला उपायुक्त सोनाक्षी तोमर ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए सोनाक्षी तोमर ने कहा कि नाहन शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू किया जाएगा। 

जिसके लिए सभी पार्षदों व स्थानीय लोगों की राय भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में सबसे पहले सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और शहर में घर घर से कूड़ा उठाने के लिए अलग से योजना तैयार की जाएंगी।

सोनाक्षी तोमर ने भी कहा कि मौजूदा में शहर में सड़कों की हालत ठीक नहीं है इस दिशा में भी जल्द कदम उठाए जाएंगे और नगर परिषद के दायरे में आने वाली सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।