सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 44 युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का मौका : डीसी 

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 53 मामलों में से 44 को अनुमोदित किया गया जिसमें 9.50 करोड़ रूपए का निवेश प्रस्तावित है और 2.90 करोड़ रूपए की अनुदान राशि शामिल है

सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 44 युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का मौका : डीसी 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-10-2022
 
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 53 मामलों में से 44 को अनुमोदित किया गया जिसमें 9.50 करोड़ रूपए का निवेश प्रस्तावित है और 2.90 करोड़ रूपए की अनुदान राशि शामिल है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। 
 
 
उपायुक्त ने बताया कि इन 44 आवेदन कर्ताओं के मामलों को मंजूरी प्रदान कर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित बैंकों को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आज दुग्ध उत्पादन, हलके वाणियिजिक वाहन,  छोटे उद्योग, रेस्टोरेंट, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, शटरिंग, जेसीबी इत्यादि व्यवसायों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। 
 
 
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत युवाओं को अपना रोजगार आरंभ करने के लिए 1 करोड़ तक का ऋण प्रदान किया जाता है तथा महिलाओं व अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदनकर्ताओं को ऋण पर 35 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जाता है जबकि सामान्य वर्ग के लिए 25 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान हिमाचल सरकार द्वारा किया गया है।