युवा देश और समाज का भविष्य , नेहरू युवा केन्द्र के युवा महोत्सव में बोले , विधायक अजय सोलंकी

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आज गुरुवार को नाहन के एसएफडीए हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु वर्ग के जिला सिरमौर के करीब 200 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विधायक नाहन अजय सोलंकी ने इस अवसर पर युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाये और समाज में पनप रही  विभिन्न बुराइयों को दूर करने में सहयोग

युवा देश और समाज का भविष्य , नेहरू युवा केन्द्र के युवा महोत्सव में बोले , विधायक अजय सोलंकी
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  15-06-2023
 
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आज गुरुवार को नाहन के एसएफडीए हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु वर्ग के जिला सिरमौर के करीब 200 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विधायक नाहन अजय सोलंकी ने इस अवसर पर युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाये और समाज में पनप रही  विभिन्न बुराइयों को दूर करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे युवा देश का भविष्य हैं, गांव का भविष्य है, अपने परिवार और समाज का भविष्य हैं। हमारे युवाओं को सांस्कृतिक विरासत को दूषित होने से बचाने के लिए आगे आना चाहिए और युवाओं को समाज को जागरूक करने में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। अजय सोलंकी ने कहा कि हमें स्मरण रखना चाहिए कि कांग्रेस नेतृत्व के कारण ही देश में 73वें और 74वें संविधान संशोधन के फलस्वरूप देश में पंचायती राज और शहरी निकायों की कार्यप्रणली सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज में तीन स्तरीय प्रणाली लागू की गई जिसमें पंचायत, खंड विकास समिति और जिला परिषद शामिल है। इन संस्थानों के माध्यम से आज गांव स्तर पर विकास की इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पंचायतें लाखों रुपये के विभिन्न विकास कार्यो को अपने स्तर पर कर रही है तो यह सब कांग्रेस की देन है। इसी प्रकार आज महिलाओं को पंचायती राज संस्थानों में आरक्षण मिल रहा है तो इसके लिए हम सबको कांग्रेस का आभार जताना चाहिए, जिस पार्टी ने देश में पंचायती राज संस्थान को सुदुढ़ किया है। विधायक अजय सोलंकी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजकों के साथ प्रतिभागियों को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र देश भर में युवा शक्ति के विकास के लिये कार्य रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां युवाओं का आपस में मेल जोल बढ़ता है वहीं सांस्कृतिक, लेखन, फोटोग्राफी, भाषण आदि प्रतियोगिताओं से युवाओं में नेतृत्व और आत्म विश्वास बढ़ता है। अजय सोलंकी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया।
इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के सहायक समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल , प्रो. अमर सिंह चौहान , राकेश गर्ग, रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान नरेंद्र तोमर , मो. नसीम दीदान , सलीम अहमद, व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम  
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:
कविता लेखन में विनीत तोमर प्रथम, सिमरनजीत सिंह द्वितीय, दीपिका शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
फोटोग्राफी में सिद्धार्थ कुमार ने प्रथम, पारस रमौल ने द्वितीय तथा युविका सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया।
पैंटिंग कम्पीटिशन में नेहा, अमरिन्द्र कौर तथा मोनिष क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
भाषण प्रतियोगिता में राहुल ठाकुर प्रथम, शिवम द्वितीय और श्वेता ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
यंग राईटर्स कैंप के तहत कविता प्रतियोगिता में शिवशक्ति समूह पालू प्रथम, नवयुवक मंडल पराड़ा द्वितीय तथा पलक समूह तीसरे स्थान पर रहे। लोक नृत्य वर्ग में शिव शक्ति पालू प्रथम, नव युवक मंडल पराड़ा द्वितीय और पलक ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को नकद पुरस्कार भी प्रदान किये गए।