युवा देश और समाज का भविष्य , नेहरू युवा केन्द्र के युवा महोत्सव में बोले , विधायक अजय सोलंकी
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आज गुरुवार को नाहन के एसएफडीए हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु वर्ग के जिला सिरमौर के करीब 200 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विधायक नाहन अजय सोलंकी ने इस अवसर पर युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाये और समाज में पनप रही विभिन्न बुराइयों को दूर करने में सहयोग
इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के सहायक समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल , प्रो. अमर सिंह चौहान , राकेश गर्ग, रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान नरेंद्र तोमर , मो. नसीम दीदान , सलीम अहमद, व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:
कविता लेखन में विनीत तोमर प्रथम, सिमरनजीत सिंह द्वितीय, दीपिका शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
फोटोग्राफी में सिद्धार्थ कुमार ने प्रथम, पारस रमौल ने द्वितीय तथा युविका सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया।
पैंटिंग कम्पीटिशन में नेहा, अमरिन्द्र कौर तथा मोनिष क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
भाषण प्रतियोगिता में राहुल ठाकुर प्रथम, शिवम द्वितीय और श्वेता ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
यंग राईटर्स कैंप के तहत कविता प्रतियोगिता में शिवशक्ति समूह पालू प्रथम, नवयुवक मंडल पराड़ा द्वितीय तथा पलक समूह तीसरे स्थान पर रहे। लोक नृत्य वर्ग में शिव शक्ति पालू प्रथम, नव युवक मंडल पराड़ा द्वितीय और पलक ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को नकद पुरस्कार भी प्रदान किये गए।