राहत : उज्ज्वला योजना के बाद अब गृहिणी योजना में भी मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

राहत : उज्ज्वला योजना के बाद अब गृहिणी योजना में भी मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    27-04-2020

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संकट में तीन घरेलू गैस सिलेंडर मुफ्त मुहैया करवाने के बाद अब प्रदेश सरकार ने गृहिणी योजना में भी निशुल्क गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है। 

इसके लिए लाभार्थी  को अपनी गैस एंजेसी से संपर्क करना होगा। गृहिणी योजना में एक सिलेंडर मुफ्त देने का प्रावधान है।

खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मंडी सुनीता राणा ने बताया कि पात्र परिवारों की सुविधा के लिए गैस सिलेंडरों की खेप खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदामों में पहुंच गई है। 

पहले माह के गैस सिलेंडर का वितरण भी शुरू हो चुका है। इसके लिए पात्र लाभार्थी को पहले गैस सिलेंडर के नकद पैसे देने होंगे, जिन्हें विभाग तुरंत लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगा। 

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन गैस सिलेंडर अप्रैल, मई और जून माह में दिए जाएंगे। यह घोषणा कोरोना वायरस महामारी के चलते देश के प्रधानमंत्री ने की थी। 

विभागीय गैस एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी लोगों को निशुल्क मिलने वाले गैस सिलेंडरों की खेप पहुंच गई है। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद घरेलू गैस सिलेंडर आबंटन करने की मुहिम भी शुरू की जा चुकी है। 

अप्रैल माह का पहला सिलेंडर विभाग द्वारा उपलब्ध करवा दिया गया है, जिसकी नकद अदायगी के बाद पैसे बैंक अकाउंट में वापस आ गए हैं।