रिकांगपिओ में क्षय रोग मुक्त सब नेशनल सर्टिफिकेशन में सर्वे के लिए वॉलिंटियरस की ट्रैनिंग 

जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में क्षय रोग मुक्त सब नेशनल सर्टिफिकेशन में सर्वे के लिए वॉलिंटियरस की ट्रैनिंग करवाया

रिकांगपिओ में क्षय रोग मुक्त सब नेशनल सर्टिफिकेशन में सर्वे के लिए वॉलिंटियरस की ट्रैनिंग 

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 19-02-2022
 
जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में क्षय रोग मुक्त सब नेशनल सर्टिफिकेशन में सर्वे के लिए वॉलिंटियरस की ट्रैनिंग करवाया गया।  जिसकी अद्यक्षता  कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉक्टर विद्यासागर नेगी ने किया। 

इस अवसर पर स्टेट टीबी डाइग्नोस्टिक सेंटर  धर्मपुर  से आये रिसोर्स पर्सन डा सतीश कुमार पुंढीर व  जिला क्षयरोग अधिकारी किन्नौर डॉ सुधीर सिंह मिंया  ने सर्वे करने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। 

जिला किन्नौर मैं टीवी मुक्त सब नेशनल सर्टिफिकेशन सर्वे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है । जो की  चयनित गांव के घर घर  जाकर सर्वे करेंगे व स्पुटम लेकर लैब में भेजेंगे । 

इस अवसर पर  डॉ एस एस नेगी, डॉ चंद्रवीर नेगी, डॉ अनुभव नेगी , डॉ सुष्मा, डॉ अखिल नेगी, छेरिंग लाल नेगी,रमेश नेगी, बभीता, हेमराज, देव, रोहित सहित अन्य मौजूद रहे। 
फोटो सहि