राजगढ के वार्ड 4 सहित ग्राम पंचायत संगडाह और चोकर के क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन : डीएम
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-09-2020
नगर पंचायत राजगढ के वार्ड न0 4 सहित ग्राम पंचायत संगडाह व चोकर में कोरोना पाजीटीव के मामले आने पर संबंधित क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। यह आदेश जिला दंडाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज जारी किए।
आदेशानुसार नगर पंचायत राजगढ के वार्ड नम्बर 4 में ताराचंद सुपुत्र शादी लाल का घर व ग्राम पंचायत संगडाह के गांव काली मिट्टी में योगेंद्र कपिला सुपुत्र राम स्वरूप कपिला के घर का प्रथम व दूसरी मंज़िल, ग्राम पंचायत चोकर गांव केन्था में अमित सुपुत्र रमेश के घर को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नम्बर 4 व ग्राम पंचायत संगडाह के ग्राम काली मिट्टी मंे योगेन्द्र कपिला के घर की अतिरिक्त मंज़िलें व तिलक राम, श्यामा, तपेन्द्र चौहान, हरी चंद, रनजीत सिंह, प्रताप सिंह व तिखु राम के घर के घर को बफर जोन घोषित किया गया है।