राजगढ़ उपमंडल के खडैल गांव के सुरजीत ने कोरोना को दी मात

राजगढ़ उपमंडल के खडैल गांव के सुरजीत ने कोरोना को दी मात

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   11-07-2021

अगर किसी भी इंसान के मन में सकारात्मक सोच हो तो वह गंभीर से गंभीर बीमारी को भी आसानी से मात दे सकता है। ऐसा ही सकारात्मक सोच रखने वाले उपमंडल राजगढ़ के ग्राम पंचायत थैना बसोत्री के खडैल गांव के 52 वर्षीय सुरजीत जोकि वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला राजगढ़ में केमिस्ट्री लेक्चर हैं का मानना है कि हमें किसी भी तरह की बीमारी होने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि उस बीमारी का डटकर मुकाबला करना चाहिए।

सुरजीत ने बताया कि पहले उन्हें बुखार हुआ था। बुखार होने पर वह कोविड-19 की परीक्षण करवाने के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ गए जहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅज़िटिव आई। कोरोना रिपार्ट पाॅज़िटिव आने के बाद वह प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार होम क्वारंटीन रहे। 

उन्होंने बताया कि सराहां अस्पताल में उपचाराधीन अवधि के दौरान दिन में कम से कम तीन बार चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य संबंधि देखभाल व निगरानी करने के अलावा समय-समय पर खाने के लिए दवाईयां दी गई। 

चिकित्सक प्रतिदिन बुखार व ऑक्सीजन लेवल की जांच कर जानकारी भी लेते रहे। मरीजों को अस्पताल में सरकार की ओर से स्वच्छ व संतुलित आहार भी दिया जा रहा था।

सुरजीत ने बताया कि 10 दिनों तक कोविड केयर सेंटर अस्पताल सराहां में उपचाराधीन रहने के बाद वह स्वस्थ हो कर अपने घर लौटे हैं जिसके लिए उन्होंने सभी चिकित्सकों, नर्सो, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर व अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के लिए आभार जताया है। 

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ अशोक ठाकुर ने बताया कि लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन  तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। 

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सही तरीके से मास्क पहनना, परस्पर उचित दूरी बनाए रखना तथा बार-बार हाथों को साबुन से धोना या सैनिटाइज़र से साफ़ करते रहना चाहिए और बुखार, खांसी व जुकाम के लक्षण दिखने पर तुरन्त नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल में सम्पर्क करना चाहिए।