राजगढ़ के वार्ड नंबर सात में एक सप्ताह से नहीं मिल रहा पानी , लोग परेशान

राजगढ़ के वार्ड नंबर सात में एक सप्ताह से नहीं मिल रहा पानी , लोग परेशान

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 23-08-2020

पिछले एक सप्ताह से नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात और साथ लगते कोटली गांव में जलापूर्ति न होने से लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है और लोग बारिश का पानी पीने को मजबूर हो रहे है।

इस वार्ड के विवेक कुमार, राकेश कुमार श्याम कुमार, दुर्गेश कुमार, लेखराम सहित अनेक लोगों ने बताया कि जल शक्ति विभाग के राजगढ़ कार्यालय में कई बार पानी न आने बारे शिकायत की जा चुकी है परंतु विभाग द्वारा इस बारे गौर नहीं किया जा रहा है जबकि बरसात के मौसम पानी की जलस्त्रोत में कोई कमी नहीं है।

वार्ड के बाशिदों का कहना है कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 1100 पर भी शिकायत की गई थी परंतु कोई हल नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग के टॉल फ्री नंबर 18001808009 पर शिकायत दर्ज करनी चाही तो दो दिन से इस टॉल फ्री नंबर को किसी कर्मचारी द्वारा नहीं उठाया गया जिससे प्रतीत होता है कि टॉल फ्री नंबर जारी करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

लोगों का आरोप है कि पानी का आंबटन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों को सामान्य जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग राजगढ़ बीके कौंडल का कहना है कि कंडा नाला से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी जिस कारण इस क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकी है और अब शीघ्र इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।