राजगढ़ प्रशासन ने नियमों का उल्लघंन करने पर एक सैलून को किया सील 

राजगढ़ प्रशासन ने नियमों का उल्लघंन करने पर एक सैलून को किया सील 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   02-07-2020

कोरोना वायरस के तहत उपायुक्त जिला सिरमौर द्वारा दुकानें खोलने के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लघंन करने पर राजगढ प्रशासन द्वारा वीरवार को एक  सैलून को सील कर दिया गया।  

जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा जिला भर मे  वीरवार को हैयर कट सैलून  बंद रखने के आदेश दिये थे। मगर  यहा नया बस स्टैड के साथ एक हैयर कट सैलून द्वारा दूकान का शटर बंद करके कार्य किया जा रहा था।  

सूचना मिलने पर पुलिस ने जब मौके पर जाकर दूकान का शटर खुलवाया तो अंदर कार्य किया जा रहा था। इस दौरान कुछ ग्राहक भी दुकान मे मौजूद थे।

बता दें कि जिला सिरमौर में नाईयों व व्यूटी पॉर्लर  की दुकानें खोलने के लिए बुधवार, शुक्रवार व रविवार तीन दिन निर्धारित किये गए है।

लेकिन नए बस स्टैंड के समीप सैलून के संचालक द्वारा वीरवार को भी दुकान का शटर बन्द रखकर चोरी छुपे कार्य किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्यवाही अमल में लाई। 

तहसीलदार विवेक नेगी के अनुसार प्रशासन द्वारा कौविड 19 के नियमों का उल्लघन करने पर एक हैयर कट सैलून को सील कर दिया है और नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।