राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई ज़िलों में बरसे बादल , गर्मी से मिली राहत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-09-2020
हिमाचल में कमजोर हो चुके मानसून के बीच बुधवार को राजधानी शिमला, नाहन और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में बादल बरसे। बारिश होने से शिमला शहर के मौसम में ठंडक बढ़ गई है। गुरुवार से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना है।
29 सितंबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। उधर, इस सप्ताह के अंत तक प्रदेश से मानसून के विदा होने के आसार हैं। शिमला में बुधवार सुबह से ही बादल छाए रहे। शाम को करीब चार बजे के बाद शहर में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई।
प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा। बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.2, भुंतर में 33.4, बिलासपुर में 33.0, हमीरपुर में 32.8, कांगड़ा में 32.6, सुंदरनगर में 32.7, चंबा में 31.4, सोलन में 30.0, धर्मशाला में 27.2, नाहन में 27.0, कल्पा में 25.2, शिमला में 24.2, केलांग में 23.0 और डलहौजी में 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
उधर, मंगलवार रात को जटौन बैराज में 25, रेणुका में 24, कसौली में 9, पालमपुर में 6, कुफरी-सोलन में 4 और धर्मशाला-नाहन में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।