राज्य पुस्तकालय में युवाओं के समस्याओं का समाधान करें प्रशासन :- DYFI

भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा राज्य पुस्तकालय में छात्रों को हो रही दिक्कतों पर गहरी चिंता व्यक्त करती हैं एक और जहां लगातार छात्र अपनी पढ़ाई करने के लिए पूरे प्रदेश भर से राजधानी शिमला में स्थित राज्य पुस्तकालय में पहुंचता

राज्य पुस्तकालय में युवाओं के समस्याओं का समाधान करें प्रशासन :- DYFI

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    16-03-2022

भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा राज्य पुस्तकालय में छात्रों को हो रही दिक्कतों पर गहरी चिंता व्यक्त करती हैं एक और जहां लगातार छात्र अपनी पढ़ाई करने के लिए पूरे प्रदेश भर से राजधानी शिमला में स्थित राज्य पुस्तकालय में पहुंचता है। 

वहीं दूसरी ओर राज्य पुस्तकालयों में सीट ना मिलने के चलते प्रतिदिन लड़ाइयां हो रही हैं इस लड़ाई के चलते सुबह ही तनाव का माहौल बन जाता है राज्य पुस्तकालय में एक और जहां बैठने के लिए प्राप्त सुविधाओं की कमी है वहीं दूसरी ओर पहले आने पर भी छात्रों को बाहर निकाला जा रहा है ।

भारत की जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी सचिव अमित ने कहा कि युवाओं को लगातार इस प्रकार की दिक्कतों के चलते हैं परेशान होना पड़ रहा है एक और जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य पुस्तकालय में युवा पहुंचते हैं वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन राज्य पुस्तकालय में लड़ाइयां व माहौल खराब हो रहा है। 

भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि प्रदेश सरकार व प्रशासन इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लें तथा छात्रों व युवाओं को आ रही दिक्कतों का समाधान शीघ्र करें अन्यथा भारत जनवादी नौजवान सभा युवाओं को लामबंद करते हुए एक व्यापक आंदोलन खड़ा करेगी ।