राज्यसभा से जल्द पारित होगा सिरमौर के गिरिपार के हाटी समुदाय का संशोधन विधेयक :  जयराम ठाकुर

हिमाचल के जिला सिरमौर में हाटी विकास मंच के पदाधिकारियों ने शिमला में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की हैं और हाटी समुदाय को जल्द ही अनुसूचित जनजाति का औपचारिक दर्जा दिलाने की मांग रखी

राज्यसभा से जल्द पारित होगा सिरमौर के गिरिपार के हाटी समुदाय का संशोधन विधेयक :  जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-03-2023

हिमाचल के जिला सिरमौर में हाटी विकास मंच के पदाधिकारियों ने शिमला में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की हैं और हाटी समुदाय को जल्द ही अनुसूचित जनजाति का औपचारिक दर्जा दिलाने की मांग रखी हैं। इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि हाटी समुदाय को जल्द ही अनुसूचित जनजाति का औपचारिक दर्जा मिल जाएगा। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जो कहती है वह करती है, उनकी पहल पर हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने का बड़ा निर्णय लिया गया था, इसे चरणबद्ध तरीके से अब सिरे चढ़ाया जा रहा है। पहले लोकसभा से विधेयक पारित करवाया गया और अब राज्यसभा की बारी है। 

हाटी समुदाय के एक प्रतिनिधि ने सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा की अगुवाई में आज शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। 

प्रतिनिधिमंडल में सिरमौर हाटी विकास मंच के महासचिव अतर सिंह तोमर, मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर रमेश सिंगटा, अनुज शर्मा, मदन तोमर, दलीप सिंगटा, आशु चौहान, कपिल कपूर, विक्रम नेगी, गोपाल ठाकुर, कपिल चौहान, अर्जुन, गोविंद राणा, कपिल कपूर सुरजीत ठाकुर, दीपक चौहान, नीटू चौहान, जगत ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।