राजकीय कन्या पाठशाला में सेनेटरी पैड बांटकर स्वच्छ्ता का पढाया पाठ 

राजकीय कन्या पाठशाला में सेनेटरी पैड बांटकर स्वच्छ्ता का पढाया पाठ 

प्रीति चौहान- पांवटा साहिब  04-03-2021

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में वीरवार को जन औषधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने की।

इसी दौरान उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के जागरूक भी किया। जन औषधि सप्ताह का आयोजन 1 से 7 मार्च संपूर्ण भारत वर्ष मे  किया जाएगा। पूरे देश में 62 सौ से अधिक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के माध्यम से इसमें भाग लेंगे।

जन औषधि केंद्रों के लोग स्वच्छ्ता के  प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। जिसके लिए उनके द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें से एक आयोजन पावटा  साहिब में भी हुआ।

जन औषधि केंद्र पावटा साहिब के संचालक विभा शर्मा ने सबसे पहले सेनेटरी पैड का उपयोग बताया तथा स्वच्छता का भी विशेष पाठ पढ़ाया।

उपस्थित बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी बांटे गए साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना भारत सरकार की एक अच्छी पहल है। 

वर्तमान में इन केंद्रों की संख्या हजारों में बढ़ गई है और आज सैकड़ों लोग  इस योजना में शामिल है। इसके अलावा पिछले वित्त वर्ष 2019 20 की बात करें तो कुल बिक्री 383 करोड रुपए से अधिक हो गई थी। 

जिससे कि आम नागरिकों की कुल बचत लगभग ₹2200 करोड रुपए क्योंकि यह दवाई औसत बाजार मूल्य के मुकाबले 50 से 90 फ़ीसदी तक सस्ती है। बता दें कि यह योजना स्थाई और नियमित आमदनी के साथ-साथ रोजगार का भी अच्छा अवसर है

इस  मौके पर प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, अधीक्षक कामराज, एनएसएस प्रभारी प्रतिभा पांडे, फार्मासिस्ट केतन मित्तल,  सुमति शर्मा, विनीता पुंडीर तथा एनएसएस वॉलिंटियर्स और अन्य बालिकाएं उपस्थित रहे।