उत्तराखंड में आई त्रासदी पर हो सकता है चीन का हाथ : लोबसांग

उत्तराखंड में आई त्रासदी पर हो सकता है चीन का हाथ : लोबसांग

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  04-03-2021

पांवटा साहिब में मीडिया से रूबरू होते हुए तिब्बत के राष्ट्रपति डॉक्टर लोबसांग सांगे ने कहा कि चीन पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है चीन की विस्तारवादी नीति से भारत को खतरा पहुंच रहा है। सांगे ने सम्बोधन करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आई त्रासदी में भी चीन का हाथ हो सकता है । 

ष्ट्रपति ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि तिब्बत भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तिब्बत में खनिज संपदा और कई अन्य चीजें जिससे कि मोबाइल व अन्य सामान तैयार करता है वह चीन को वहां पर आसानी से मिल जाता है इसी कारण चीन में मोबाइल सस्ते हैं।

उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान को भी गुमराह कर रहा है और एलओसी पर पाकिस्तानी क्षेत्र में कब्जा करने की फिराक में रहता है। भारत के लिए महत्वपूर्ण ब्रह्मपुत्र नदी पर भी कई जगह डैम बनाकर भारत को खतरा पैदा कर चुका है।

सांगों ने कहा कि  उत्तराखंड के चमोली में आई त्रासदी में भी चीन का हाथ हो सकता है और वह भारत देश को अपनी विस्तार वादी नीति से नुकसान पहुंचा रहा है ।

तिब्बती राष्ट्रपति ने भारत और दुनिया के मुस्लिमों से भी अपील की है की चीन में सबसे ज्यादा अत्याचार वहां के मुसलमान पर हो रहा है। इसलिए उनको भी अपने भाइयों के साथ खड़ा रहना चाहिए। 

चीन अपने यहां मस्जिदों को तोड़ रहा है और उनकी संस्कृति व पहचान को भी खत्म करने में लगा हुआ है। चीन में मानव अधिकार का बहुत ज्यादा उल्लंघन हो रहा है। वहां लोगों को बोलने की आजादी नहीं है। वहां पर अत्याचार हो रहे हैं इसलिए सभी देशों को एकजुट होकर तिब्बत को आजाद करने के लिए साथ देना चाहिए। 

तिब्बत को चीन से मुक्ति दिलाने के लिए सभी को मिलकर एक साथ आगे आना चाहिए ताकि वहाँ के लोग आजाद हो। राष्ट्रपति सांगों ने कहा कि तिब्बत के लोग भी भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मानव अधिकार के उल्लंघन के खिलाफ खड़ा है। 

उन्होंने कहा कि तिब्बत देश भारत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने अमेरिका द्वारा उनका समर्थन करने पर आभार जताया है और भारत से मिल रहे तिब्बती लोगों को प्यार के लिए भी शुक्रिया अदा किया है।