राजस्थान में ओपीएस लागू,भाजपा ओपीएस को लेकर कर रही दुष्प्रचार : अशोक गहलोत
चुनावों में ओपीएस सबसे बड़ा मुद्दा हैं। कांग्रेस शासित राज्यों में इसे लागू कर दिया हैं जबकि हिमाचल में कांग्रेस ने इसे सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में लागू करने की घोषणा
देश में हालात गंभीर,राहुल गाँधी दे रहें लोकतंत्र का संदेश
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-11-2022
चुनावों में ओपीएस सबसे बड़ा मुद्दा हैं। कांग्रेस शासित राज्यों में इसे लागू कर दिया हैं जबकि हिमाचल में कांग्रेस ने इसे सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में लागू करने की घोषणा कर दी हैं। दूसरी तरफ बीजेपी इसे मात्र घोषणा बता रही हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गेहलोत ने बीजेपी पर ओपीएस को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया हैं।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शिमला में कहा कि देश में हालात गंभीर हैं लोकतंत्र खतरे में हैं। राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा कर आसमान छू रही महंगाई, बेरोजगारी और लोकतंत्र का संदेश जनता में दे रहें हैं. देश में तनाव हिंसा के खिलाफ यह यात्रा है। भाजपा इससे विचलित हो रही हैं. देश में स्वायत संस्थाएं ईडी, सीबीआई दबाव में काम कर रही है।
कांग्रेस को चंदा देने वालों की पहले लिस्ट बनती हैं फिर छापे पड़ते हैं. बीजेपी का देश में विपक्ष की सरकारों को तोड़ने के लिए बजट होता हैं। ओपीएस हिमाचल में सबसे बड़ा मुद्दा हैं. राजस्थान में कर्मचारियों ने कोई मांग नहीं की थी बावजूद इसके यह लागू की गई। मोदी अगर देश में ओपीएस नहीं लागू करते हैं तो इतिहास बन जायेगे. ओपीएस मानवीय दृष्टिकोण से जरूरी हैं।
कर्मचारियों के विरोध से बचने के लिए हिमाचल में कमेटी बनाई गई हैं. बीजेपी ओपीएस को लेकर झूठा प्रचार कर रही हैं. राजस्थान सरकार ने इसे लागू किया हैं. चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा लेना दुर्भाग्यपूर्ण है।
स्वतंत्रता के बाद देश में सुई तक नहीं बनती थी इसके बाद विकास हुआ ओपीएस लागू थी इसका कोई फर्क वित्तीय प्रबंधन पर नहीं पड़ा. इसके लिए नेता और नीति की जरूरत हैं। आप पार्टी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि केजरीवाल को हिमाचल ने भगा दिया। दिल्ली हमारे जिले के बराबर हैं बावजूद इसके देश में बड़ी फेंक रहें है।