रोटरी क्लब ऊना ने ध्यूंसर महादेव मंदिर परिसर तलमेहड़ा में किया पौधा रोपण

रोटरी क्लब ऊना ने ध्यूंसर महादेव मंदिर परिसर तलमेहड़ा में किया पौधा रोपण

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   29-08-2021

रोटरी क्लब ऊना द्वारा रविवार को ध्यूंसर महादेव मंदिर तलमेहड़ा में पौधा रोपण किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा 50 पौधे रोपित किए गए।

क्लब के पदाधिकारी एचएन चीटू ने बताया कि रोटरी क्लब के प्रधान अनिल वशिष्ट की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण व इसके आसपास के क्षेत्र में नीम, बिल्व पत्र, केला व फूलों के पौधे रोपित किए गए। 

रोटरी क्लब के इस कार्य को देखते हुए ध्यूसंर महादेव मंदिर कमेटी के चेयरमैन सुखदेव सिंह द्वारा क्लब सदस्यों को सिरोपे पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के प्रधान अनिल वशिष्ट, सचिव सुमित अरोड़ा, संजीव अग्रिहोत्री, बलदेव चंद, संजीव पुरी, बरजिंद्रजीत सिंह, संजीव सोनी, जगदीश राम, नरेंद्र कपिला सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व गीता भवन ऊना में 30 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी युवा हिंदू कल्याण परिषद ऊना के महासचिव शिव आंगरा ने दी। 

उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर अढ़ाई बजे स्थानीय महिला मंडलों द्वारा संकीर्तन का आयोजन होगा। जबकि रात्रि आठ बजे सखी कर्ण शर्मा लुधियाना वालों द्वारा भजनों से संगत को निहाल किया जाएगा। उन्होंने भक्तजनों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में कोविड-19 नियमों की पालना करें।