रोटरी क्लब ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस, लोगों को बांटे मास्क व बच्चों को दिए टूथब्रश ओर टूथपेस्ट
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 07-04-2021
रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया। आयुष अस्पताल व रोटरी क्लब की यूथ विंग रोटरेक्ट क्लब रेनबो और रोट्रैक्ट कैटलिस्ट के साथ मिलकर विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पावटा शहर मेन बाजार में इम्यूनिटी बूस्टर आयुष कवाथ शिविर का आयोजन भी लगाया गया।
इसी दौरान आम जन को इमयूनिटी बढ़ाने वाला काडा पिलाया गया, और फ़ेस मास्क बांटे गए साथ ही छोटे बच्चों को टूथपेस्ट और टूथब्रश का वितरण किया गया। इसके साथ ही लोगों को अच्छा स्वास्थ्य जीने के लिए अच्छा भोजन और व्यायाम करने के बारे में भी अवगत करवाया गया।
रोटरी प्रधान अरविंद सिंह मारवाह ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल के संचालक डॉ कुलदीप शर्मा और डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा का इस कैंप मे विशेष सहयोग रहा है।
जिसके लिये उन्होंने रोटरी परिवार की तरफ से डॉक्टर कुलदीप शर्मा और डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा का आभार व्यक्त किया। इस प्रॉजेक्ट के चेयरमैन सुमेश वर्मा और रोटरेक्ट क्लब रेनबो की तरफ से प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ उदिता भाटिया एवं रोटरेक्ट क्लब कैटालिस्ट से गुरलीन कौर भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर अरविंदर सिंह मारवाह रोटेरियन, गुरप्रीत सिंह रोटेरियन, सुमेश वर्मा रोटरेक्ट क्लब के सदस्य, प्रधान विक्रम ठाकुर, दीपिका कपूर, भारती,र वीना, गुरलीन कौर, दीप्ति, पूजा, नूतन, प्रीति, नेहा, डॉ उदित भाटिया, आशीष कपूर, दीप्ति जोशी, नेहा शर्मा, काजल कश्यप, दीप्ति ठाकुर, भार्गव तोमर, रॉबिन चौहान, इंटरेक्ट क्लब से मानवी वर्मा आदि उपस्थित रहे।