रोटरी क्लब पांवटा ने विश्व संगीत दिवस पर गायक अतिकात वर्मा द्वारा ऑनलाइन किया संगीत का आयोजन 

रोटरी क्लब पांवटा ने विश्व संगीत दिवस पर गायक अतिकात वर्मा द्वारा ऑनलाइन किया संगीत का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   23-06-2021
  
रोटरी क्लब पांवटा साहब द्वारा विश्व संगीत दिवस पर ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से गायक अतिकात वर्मा (राजा) के द्वारा संगीत का आयोजन किया गया। 

करोना काल की वजह से हर कोई टेंशन में था मगर गायक अति कांत वर्मा जी का संगीत सुनकर मन सबका प्रफुल्लित हो गया और चिंता मुक्त हो गए ।

संगीत संध्या में अति कांत वर्मा  द्वारा भजन संध्या से शुरुआत करी इसके उपरांत उन्होंने पंजाबी गाने,लव सॉन्ग रैप व गजल प्रस्तुत की इसके बाद उन्होंने लोगों की फरमाइश के भी गाने गाए। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद सिंह मारवाह  रोटेरियन कविता गर्ग, रोटेरियन डॉक्टर  प्रवेश सबलोक, रोटेरियन  रिपुदमन, रोटेरियन मनमीत सिंह, रोटेरियन कुलवंत सिंह, रोटेरियन सुनीता शर्मा, रोटेरियन नरेंद्र पाल सिंह नारंग,  गुरमीत कौर, रोटेरियन गुरप्रीत सिंह,रोटेरियन दमन कोहली, रोटेरियन राकेश गगॅ, और रोटरेक्ट क्लब से गुरलीन कौर, तनीषा, रिया, नैना अतिथि मोनिका कालरा, पंकज ओबरॉय, मनोज पुरोहित, मन्नत, पंकज ठाकुर, अंकिता, हरकीरत कौर,अमृतपाल सिंह, अभीरूप अरोड़ा मौजूद रहे। 

रोटरी क्लब पांवटा साहिब की तरफ से इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन सुमेश वर्मा भी मौजूद रहे। इस प्रोजेक्ट को कोऑर्डिनेट  रोटेरियन कविता गर्ग  द्वारा किया गया।