रोटरी सखी स्लम एरिया में जाकर महिलाओ, किशोरियो को करेगा शिक्षित

उपमंडल पांवटा साहिब  में रोटरी सखी क्लब द्वारा पाल हवेली में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी सखी की प्रसिडेंट मीना सबलोक ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य समाज में महिलायों को जागरूक करना है

रोटरी सखी स्लम एरिया में जाकर महिलाओ, किशोरियो को करेगा शिक्षित

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   28-09-2021

उपमंडल पांवटा साहिब  में रोटरी सखी क्लब द्वारा पाल हवेली में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी सखी की प्रसिडेंट मीना सबलोक ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य समाज में महिलायों को जागरूक करना है। 

विशेष तौर पर उन महिलाओं और किशोरियों को जो स्लम एरिया में रहते हैं। ताकि कुछ  सुधार पांवटा साहिब में किया जा सके।

पांवटा रोटरी सखी की चार्टर्ड प्रेसिडेंट मीना सबलोक ने बताया कि महिलाओं की भगीदारी से समाज को एक आइना मिलता है और जब यह महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी विश्व स्वस्थ होगा।

उन्होंने आगे कहा कि रोटरी सखी का मुख्य उद्देश्य है की विश्व को मधुमेह मुक्त बनाना है,तथा स्लम एरिया में बच्चों को सफाई के लिए जागरूकता को बढ़ावा देना है।

नेशनल सीपीआर डे पर हार्ट अटैक आने के कारणों के बारे बताया जाता है की इसके आने के क्या कारण है और क्या इसके बचाव हैं,सरकारी स्कूलों के टीचरों को ट्रेंड किया है कि लोगों को कैसे जागरूक करना है कि हार्ट अटैक से कैसे बचा जा सके।

स्थानीय डॉक्टर सबलोक ने कहा कि उनके द्वारा एक सरहानीय पहल की गई है और यदि किसी को भी कहीं कोई विकलांग व्यक्ति दिखता है तो लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह उसको व्हिलचियर प्रदान करेंगे।

उनका कहना है कि नॉर्मल व्हिलचियर नही है मोटोरॉइज हैं। जिससे लोग टहल भी सकेंगे और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी।